नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद की हाई प्रोफाइल सोसाइटी में महिला की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार महिला अपनी सहेली से मिलने आई थी और वह इस सोसाइटी की रहने वाली नहीं थी. इस घटना के बाद जांच की जा रही है कि महिला छत पर कैसे पहुंची.
दरअसल गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के शालीमार सोसाइटी से गुरुवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि शालीमार सोसाइटी की छत से गिरकर एक महिला की मौत हो गई है. महिला का नाम ऐश्वर्या बताया गया है और वह गोरखपुर की रहने वाली है. महिला सोसाइटी में 14 तारीख को अपनी एक सहेली प्रीति श्रीवास्तव के घर आई थी. ऐसे में पुलिस के सामने सवाल यह है कि महिला का सोसाइटी निवासी न होने पर भी वह छत पर कैसे पहुंची, क्योंकि आमतौर पर सोसाइटी की छत पर जाना वर्जित होता है.