नई दिल्ली/नोएडा: बिसरख थाना क्षेत्र मे मंगलवार को एक महिला ने 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला अपने पति के साथ सुपरटेक इको विलेज 3 हाउसिंग सोसायटी (Supertech Eco Village 3 Housing Society) में रहती थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बिसरख थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि श्वेता यादव अपने पति सुभाष यादव के साथ सुपरटेक इको विलेज 3 हाउसिंग सोसायटी के 16वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1601 में रहती थी. उन्होंने मंगलवार सुबह बालकनी से नीचे छलांग लगा दी और आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि 35 वर्षीय श्वेता आजमगढ़ की रहने वाली थी. वहीं उनके पति सुभाष नालंदा बिहार के रहने वाले थे और इस सोसाइटी में किराए पर रह रहे थे. उन्होंने 4 साल पहले लव मैरिज की थी. फिलहाल बताया जा रहा है कि को पारिवारिक विवाद के चलते श्वेता ने आत्महत्या की है.