नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं इसका कैसा असर हो रहा है, इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने देश के सबसे बड़े आईटी मार्केट नेहरू प्लेस मार्केट का हाल जाना. इस दौरान नेहरू प्लेस मार्केट में लॉकडाउन का व्यापक असर दिखा और मार्केट में सन्नाटा पसरा नजर आया.
बुधवार को यहां पर दुकानें बंद नजर आई. साथ ही सड़कों पर भी इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए, जबकि आम दिनों में नेहरू प्लेस मार्केट में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रहती थी. बता दें कि इस मार्केट में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लोग खरीददारी करने आते हैं. साथ ही देश के अन्य हिस्सों से भी लोग आईटी के सामान खरीदने आते हैं.