दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Dhanteras 2023: धनतेरस का कब है शुभ मुहूर्त ? जानिए कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर से - बाजारों में धनतेरस को लेकर देखी जा रही रौनक

कार्तिक कृष्ण पक्ष त्रयोदशी के दिन धनतेरस पर्व मनाने की परंपरा रही है .इस साल शुक्रवार यानी 10 नवंबर को धनतेरस मनाया जाएगा.कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया धनतेरस की खरीदारी करना शुभ समय क्या है जिससे घर में आएगी संपन्नता.DHANTERAS 2023 :

धनतेरस का कब है शुभ मुहूर्त ?
धनतेरस का कब है शुभ मुहूर्त ?

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2023, 8:24 PM IST

धनतेरस का कब है शुभ मुहूर्त ?

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजारों में खूब उत्साह देखा जा रहा है. धनतेरस के मौके पर लोग नए वाहन, कपड़े, बर्तन, सोने-चांदी इत्यादि खरीदते हैं. इस वर्ष धनतेरस का शुभ मुहूर्त कब है. इसको लेकर ETV भारत ने दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत से बात की. जानिए...

उन्होंने बताया कि कार्तिक कृष्ण पक्ष त्रयोदशी के दिन धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. इस वर्ष यह पर्व शुक्रवार यानी 10 नवंबर को मनाया जाएगा. शाम 5:47 से लेकर 7:43 तक खरीदारी करना शुभ है. धनतेरस के दिन आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की भी पूजा होती है, क्योंकि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है. साथ ही विशेष पूजा अर्चना की जाती है. सोना खरीदना शुभ होता है. इसके अलावा लोग चांदी के सामान, बर्तन आदि भी खरीदते हैं, जो शुभ होता है.

इस दिन सोने और चांदी की खरीदारी करना शुभःकालकाजी पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि धनतेरस के दिन सोने और चांदी की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. इस दिन ऐसा करने से मान्यता है कि घर में धन संपदा बनी रहती है. इसलिए लोग धनतेरस के दिन खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंचते हैं और सोने चांदी और बर्तनों की खरीदारी करते हैं.

ये भी पढ़ें : Diwali 2023: दिवाली से पहले दिल्ली के गोल्ड शॉप में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, जानिए धनतेरस की क्या है तैयार

दिल्ली के बाजारों में धनतेरस को लेकर देखी जा रही रौनकःधनतेरस का त्योहार देशभर में हर्षोंल्लास के साथ मनाया जाता है. बीते 3 साल से कोरोना संक्रमण के चलते लगी बंदिशों और कामकाज में आई गिरावट के कारण लोगों का उत्साह धनतेरस के मौके पर भी फीका दिखा था. इस साल स्थिति बिल्कुल सामान्य है. किसी तरह की पाबंदियां नहीं है और लोगों के काम धंधे भी ठीक हैं तो लोग खुलकर बाजारों में पहुंच रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं. दिल्ली के बाजारों में धनतेरस को लेकर खूब रौनक देखी जा रही हैं.

ये भी पढ़ें :Diwali 2023: दिल्ली में दिवाली से पहले महिलाओं को खूब भा रही लक्ष्मी गणेश और डॉल लुक वाली इयरिंग्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details