नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजारों में खूब उत्साह देखा जा रहा है. धनतेरस के मौके पर लोग नए वाहन, कपड़े, बर्तन, सोने-चांदी इत्यादि खरीदते हैं. इस वर्ष धनतेरस का शुभ मुहूर्त कब है. इसको लेकर ETV भारत ने दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत से बात की. जानिए...
उन्होंने बताया कि कार्तिक कृष्ण पक्ष त्रयोदशी के दिन धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. इस वर्ष यह पर्व शुक्रवार यानी 10 नवंबर को मनाया जाएगा. शाम 5:47 से लेकर 7:43 तक खरीदारी करना शुभ है. धनतेरस के दिन आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की भी पूजा होती है, क्योंकि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है. साथ ही विशेष पूजा अर्चना की जाती है. सोना खरीदना शुभ होता है. इसके अलावा लोग चांदी के सामान, बर्तन आदि भी खरीदते हैं, जो शुभ होता है.
इस दिन सोने और चांदी की खरीदारी करना शुभःकालकाजी पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि धनतेरस के दिन सोने और चांदी की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. इस दिन ऐसा करने से मान्यता है कि घर में धन संपदा बनी रहती है. इसलिए लोग धनतेरस के दिन खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंचते हैं और सोने चांदी और बर्तनों की खरीदारी करते हैं.