दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मौसम हुआ सुहाना और आसमान में भी छाए बादल, हुई हल्की बूंदाबांदी - कोरोना महामारी दिल्ली

दिल्ली में बढ़ती गर्मी के चलते मौसम का तापमान भी बढ़ा हुआ था, लेकिन शुक्रवार सुबह हुई दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया और कई जगह हल्की बूंदाबांदी भी हुई. जिससे लोगों को भी तपती गर्मी से छुटकारा मिला.

weather of delhi is pleasant from friday morning
दिल्ली का मौसम

By

Published : Apr 23, 2021, 1:35 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामले के बीच तापमान भी बीते कई दिनों से बढ़ा हुआ था और तेज धूप निकल रही थी. जिसके बाद शुक्रवार सुबह से राजधानी दिल्ली का मौसम सुहाना हुआ है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और कई जगह बूंदाबांदी भी हुई. इस कड़ी में दक्षिण पूर्वी जिले के अलग-अलग इलाकों में भी मौसम सुहाना है और बूंदाबांदी हुई हैं.

दिल्ली के मौसम ने अचानक ली करवट
दक्षिण पूर्वी जिले की गोविंदपुरी, कालकाजी, तुगलकाबाद, ओखला, बदरपुर, संगम विहार, सरिता विहार इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. सभी इलाकों में मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के मौसम ने अचानक ली करवट, हल्की आंधी के बाद बारिश ने दी दस्तक

बता दें कि बीते कई दिनों से लगातार राजधानी दिल्ली में तेज धूप निकल रही थी और भीषण गर्मी पड़ रही थी. शुक्रवार सुबह हुए बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं. दिल्ली में कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से लॉकडाउन भी लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details