नई दिल्ली:देश के कई राज्यों में 18 जुलाई से मानसून के रफ्तार पकड़ने के आसर थे. इसी के साथ दिल्ली में भी मौसम ने आज करवट ली है और सुबह 6 बजे से हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. दिल्ली के जैतपुर, मीठापुर और बदरपुर समेत कई इलाकों में आज बारिश हुई.
दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से जारी बारिश 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज तापमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बारिश से सुबह के समय अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जोकि इससे पहले लगभग 34 डिग्री सेल्सियस तक था. मौसम विभाग के अनुसार, आगे भी बारिश होने की संभावना है. दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में आज बारिश की संभावना है. इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी.
18 से 19 तक मानसून सक्रिय
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 18 से 19 जुलाई से मानसून के सक्रिय होने के साथ अगले तीन-चार दिनों में कई राज्यों में अच्छी बारिश की संभावना है.