दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एमबी रोड में बारिश निकलने के बाद भी रहता है जलभराव, आंख मूदकर बैठा शासन-प्रशासन - बीजेपी नेता विजय जॉली

दिल्ली की बदरपुर-मेहरौली सड़क पर बारिश के बाद भी जलभराव की समस्या होती है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बीजेपी नेता विजय जॉली ने सरकार पर जमकर हमला बोला है.

Waterlogging remains in MB Road delhi even after rain
एमबी रोड में बारिश निकलने के बाद भी रहता है जलभराव

By

Published : Jul 23, 2021, 2:50 AM IST

Updated : Aug 16, 2021, 10:00 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी की प्रमुख सड़कों में से एक बदरपुर-मेहरौली सड़क पर बारिश के दौरान तो जल भराव होता ही है, बारिश निकलने के बाद भी जलभराव बना रहता है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी होती है. इस समस्या को लेकर पूर्व विधायक और बीजेपी नेता विजय जॉली ने सरकार पर जमकर हमला बोला है.

बत्रा अस्पताल से लेकर खानपुर रेड लाइट तक हल्की भी बारिश होती है. तो पानी का जमावड़ा हो जाता है. जिससे इस रास्ते से गुजरने वाले लोग खासा परेशान होते हैं. तिगड़ी संगम विहार और मदनगीर में गरीब लोगों की बस्तियों के लोगों का बुरा हाल देखा नहीं जाता. ट्रैफिक कछुआ चाल से चलता है. सड़कों पर सिर्फ बारिश का पानी नहीं बल्कि घरों और सीवर का पानी भी आता है.

एमबी रोड में बारिश निकलने के बाद भी रहता है जलभराव

उन्होंने कहा कि केजरीवाल यहां डेढ़ साल पहले आये थे, जहां उन्होंने दिल्ली के लोगों को अच्छी सड़कें और पानी का वादा किया था. लेकिन सत्ता में आने के बाद लोगों को मूर्ख बनाया इसका सबसे उदाहरण ये सड़क है. जिसकी बदहाली पर रोना आता है.

Last Updated : Aug 16, 2021, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details