नई दिल्ली:दिल्ली में मानसून की दस्तक हो चुकी है. इसके बाद से लगातार राजधानी में बारिश हो रही है. वहीं बारिश के बाद दिल्ली में सरकारी एजेंसियों की दावों की पोल खुलती हुई भी नजर आ रही है. बारिश की वजह से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखी गई है. वहीं बारिश के बाद बदरपुर बॉर्डर पर मथुरा रोड से लगे सर्विस लेन पर बीते तीन दिनों से बारिश का पानी जमा हुआ है. राहगीर मजबूर होकर इसी पानी से हर दिन गुजरते हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बदरपुर बॉर्डर का हाल काफी बदहाल है. मथुरा रोड से लगे सर्विस लेन जो बदरपुर के मोलरबंद इलाके को मुख्य सड़क से जोड़ता है, उस पर लबालब पानी भरा हुआ है. लोगों का कहना है कि बारिश के कई दिनों बाद तक यहां जलभराव रहता है. लोगों ने कहा कि पहले आम आदमी पार्टी बोलती थी कि उनका नगर निगम में मेयर होगा तो सब काम सही होगा. अब उनका मेयर बनने के बाद भी यहां जलभराव की समस्या जस का तस बना हुआ है. यहां से आवाजाही करने वाले लोग जूझते हैं. उनको समस्याएं होती हैं. लोगों की गाड़ियां बंद होती हैं. कपड़े खराब होते हैं. उसके बावजूद कोई अधिकारी कोई नेता इस समस्या का निदान नहीं करता है.