नई दिल्ली:दिल्ली के गोविंदपुरी में प्रधानमंत्री के 'जहां झुग्गी वहीं मकान' योजना के तहत बनाए गए फ्लैटों में रहने वाले लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों का कहना है कि यहां पर पानी की काफी गंभीर समस्या है. यहां जो पानी सप्लाई की जाती है, वो पीने के योग्य नहीं है. इसके कारण हमें पानी खरीदकर पीना पड़ता है. दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले दिल्ली के झुग्गी वासियों के लिए प्रधानमंत्री ने गोविंदपुरी स्थित भूमिहीन कैंप के झुग्गी वासियों को फ्लैट दिए थे.
गोविंदपुरी स्थित डीडीए के फ्लैट में रहने वाले लोगों ने बताया कि हम सालों से भूमिहीन कैंप में रहते थे. वहां हमारी झुग्गी थी. उन्हीं झुग्गियों के बदले हमें फ्लैट मिला है. फ्लैट तो अच्छा है. यहां की तमाम व्यवस्थाएं भी अच्छी है, लेकिन पानी के यहां पर गंभीर समस्या है, जो पानी आता है वो पीने लायक नहीं होता है. वहीं नहाने पर भी खुजली की समस्या होती है. जब यह पानी पीने लायक नहीं है, तो मजबूरन यहां के लोगों को पानी खरीदना पड़ता है. प्रति 20 लीटर पानी 30 से 40 रुपए का मिलता है. इस तरीके से प्रति महीना प्रत्येक परिवार करीब हजार रुपए का पानी पर खर्च आता है.