दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बारिश की वजह से ओखला अंडरपास के नीचे हो रहा जलभराव, लोग परेशान

दिल्ली में बीते कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और बारिश हो रही है. इससे दिल्ली के ओखला अंडरपास के नीचे जलभराव देखा जा रहा है, जिसके कारण जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है.

c
c

By

Published : Apr 3, 2023, 10:39 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. आसमान में रह रह के काले बादल छा रहे हैं और कभी-कभी तेज हवा के साथ बारिश भी हो रही है. हालांकि, दिन में धूप भी निकल रही है. वहीं बारिश होने के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या हो रही है. इसी कड़ी में दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाले ओखला अंडरपास के नीचे भी इस बारिश के दौरान जलभराव हो रहा है. इस जलभराव से इस अंडरपास से आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ओखला अंडरपास के जरिए यातायात करने वाले रामू ने बताया कि ओखला अंडरपास के नीचे जब भी बारिश होती है तो जलभराव हो जाता है और यहां से यातायात करने में समस्या होती है. मोटरसाइकिल सवार मोनू ने बताया कि ओखला अंडरपास के जरिए ओखला से सीधे जसोला और शाहीन बाग कालिंदीकुंज होते हुए नोएडा जाया जाता है. इस अंडरपास की वजह से ओखला औद्योगिक क्षेत्र से नोएडा की तरफ जाने में काफी आसानी होती है, लेकिन जब भी बारिश होता है तो यहां अक्सर जलभराव की स्थिति देखी जाती है. जिससे यहां से आवाजाही करने में परेशानी होती है.

इसे भी पढ़ें:BJP विधायक ने विधानसभा में पूछा- 8 साल में दिल्ली सरकार ने कितनी नौकरियां दीं, जवाब- 440

बीते दिनों जब से बारिश हो रही है तब से यहां पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे समस्या उत्पन्न हो रही है. ओखला अंडरपास दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र सहित दक्षिण दिल्ली के कालकाजी संगम विहार, तुगलकाबाद, ग्रेटर कैलाश जैसे कई इलाकों को नोएडा से जोड़ता है. जब भी यहां बारिश होती है तो इस अंडरपास में जल भराव हो जाता है. वहीं, बीते कई दिनों से हो रही दिल्ली में बारिश के दौरान भी यहां पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल रही हैं.

इसे भी पढ़ें:कल्याणपुरः एमसीडी स्कूल परिसर में अचानक धंसी जमीन, गड्ढे में गिरा युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details