नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में शुक्रवार देर रात हुई तेज बारिश के बाद बदरपुर बॉर्डर पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे यहां से आवाजाही करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसके साथ ही जलभराव के कारण जाम की भी स्थिति उत्पन्न हो रही है. लोगों का कहना है कि यहां जब भी बारिश होती है, तब जलभराव हो जाता है और बारिश के बाद कई कई दिनों तक ऐसे ही जलभराव रहता है. इसका कोई सुध लेनेवाला नहीं है. आश्चर्य की बात है कि 12 घंटे बीत चुके हैं, इसके बावजूद पानी की निकासी नहीं हो सकी है.
इस जलभराव के कारण बदरपुर बॉर्डर के मथुरा रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि यहां जब भी बारिश होती है, इस तरीके की स्थिति बन जाती है. बारिश के कई-कई दिनों तक ऐसे ही जलभराव रहता है, जिससे आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी होती है, लेकिन इसको ठीक नहीं किया जाता. शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात हुई बारिश के बाद यहां पर जलभराव हो गया है, जिससे यहां पर आवाजाही करने में लोगों को परेशानी हो रही है.
ऑटो और रिक्शा चलाने वालों ने बताया कि यहां जलभराव के कारण हमें काफी दिक्कतें होती हैं, लेकिन इसका समाधान नहीं होता है. बता दें बदरपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक अधिक रहता है. यह हरियाणा के फरीदाबाद से भी लगा हुआ है, जिससे वहां के लोग भी यहां पर आते हैं. यहां हुई बारिश के बाद जलभराव के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं बारिश के बाद इस तरह की स्थिति सरकारी दावों की भी पोल खोलती है कि बारिश के बाद भी एक मुख्य सड़क पर जलभराव हो गया है और बारिश बीतने के 12 घंटे बीतने के बाद भी जलभराव को नहीं हटाया जा सका है.