नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बाढ़ के सितम के बीच एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. कई इलाकों जैसे आईटीओ, राजधाट, द्वारका, बदरपुर, जनकपुरी और सागरपुर इलाके में झमाझम बारिश देखने को मिली है. इससे राजधानी का मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी राहत मिली. लेकिन इसकी वजह से जगह-जगह जलजमाव की समस्या देखी जा रही है.
मीठापुर से जैतपुर के बीच जल भराव:बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरी नगर इलाके में मीठापुर चौक से लव-कुश चौक के बीच करीब 2 किलोमीटर लंबा जल भराव की समस्या देखी गई है. वहीं, इस रास्ते पर स्थित जैतपुर थाने के बाहर भी जलभराव दिखने को मिला है. यहां से आवाजाही करने वाले लोग इस समस्या से काफी परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां सड़क पर 2 से 3 फीट पानी भरा हुआ है. जब भी बारिश होती है यहां की यही स्थिति होती है. पूरे इलाका पानी-पानी हो जाता है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जलजमाव की स्थिति क्षेत्र में नालियों का समय पर सफाई नहीं होने के कारण होता है. यहां अक्सर बारिश के दौरान इस क्षेत्र में जल भराव देखी जाती है. इसपर ना तो जन प्रतिनिधि का ध्यान है और ना ही कोई अधिकारी इसका सुध लेता है.