नई दिल्ली:नेहरू प्लेस मार्केट में स्थित बहुमंजिला हेमकुंड/मोदी टावर के बेसमेंट में बारिश के दौरान लगातार हो रहे जलभराव हादसे को दावत दे रहे हैं. दरअसल पूरी बिल्डिंग की बिजली सप्लाई के ट्रांसफार्मर और अन्य मशीनें बेसमेंट में लगी हैं. जिसमें पानी जाने के कारण हादसा होने का खतरा बढ़ गया है. वहीं इस को लेकर कई बार डीडीए के संबंधित अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है लेकिन इसका समाधान नहीं हो रहा है. जिसके बाद जब भी बारिश होती है मार्केट के लोग खुद ही प्राइवेट मोटर लगाकर बेसमेंट से पानी बाहर निकालते हैं.
नेहरू प्लेस मार्केट के हेमकुंड/मोदी टावर के एस्टेट मैनेजर रतन रॉय का कहना है कि हमारे हेमकुंड मोदी टावर में बरसात के दौरान लगातार जलभराव हो रहा है. यह जलभराव कैसे हो रहा है हमें नहीं समझ में आ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि बेसमेंट में ही पूरी बिल्डिंग की बिजली सप्लाई के लिए ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं. जिसमें इस जलभराव की वजह से हादसा होने का खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: कब तक डूबता रहेगा नजफगढ़ बाजार ? 5 लाख लीटर का सम्प वेल बना पर अब तक नहीं हुई शुरुआत