नई दिल्ली:राजधानी के अलग-अलग इलाकों में रविवार सुबह बारिश हुई, जिसके बाद कई इलाकों में वाटर लॉगिंग की भी समस्या देखने को मिली. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे भी बारिश के बाद जलभराव हो गया, जिसकी वजह से यहां का यातायात बाधित हो गया और पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे बारिश के बाद 2 से 3 फीट पानी भर गया है.
प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास में भरा पानी, यातायात प्रभावित - प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास में भरा पानी
दक्षिण पूर्वी दिल्ली में हुई बारिश के चलते प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे पानी भर गया है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
![प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास में भरा पानी, यातायात प्रभावित Water filled in Prahladpur railway underpass](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10105153-336-10105153-1609675753344.jpg)
प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास में भरा पानी
बारिश के बाद पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे जलभराव हो गया, जिसकी वजह से एम बी रोड की यातायात बाधित हो गया. बता दें एम बी रोड की तरफ पुल पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे से होकर बदरपुर बॉर्डर की तरफ जाती है और इसी अंडरपास के नीचे से एमबी रोड से बदरपुर से पुल प्रह्लादपुर पुर के तरफ आते हैं. रविवार को यहां वाटर लॉगिंग होने की वजह से यातायात बाधित हो गया, जिससे लोगों को समस्या हुई.
यहां जाता है रास्ता
बता दें एमबी रोड होकर पुल प्रह्लादपुर अंडर पास पुल को पार कर लोग बदरपुर बॉर्डर और फिर फरीदाबाद के साथ ही नोएडा के तरफ भी जाते हैं और नोएडा और फरीदाबाद के तरफ से इसी अंडर पास होकर पुल प्रह्लादपुर पुर के तरफ आते हैं. रविवार को हुई बारिश के बाद इसी अंडरपास के नीचे पानी भर गया है.
TAGGED:
rain in south delhi