दिल्ली

delhi

By

Published : May 21, 2019, 6:02 PM IST

Updated : May 21, 2019, 11:06 PM IST

ETV Bharat / state

Waste to Wonder Park: अब पर्यटकों को यहां जल्द मिलेगा लजीज खाना

बता दें कि साउथ एमसीडी का वेस्ट टू वंडर पार्क शुरू होने के साथ ही दिल्ली के प्रमुख पर्यटक स्थलों में शामिल हो गया है. इस पार्क में दुनिया के सातों अजूबों को कबाड़ की मदद से बनाया गया है.

वेस्ट टू वंडर पार्क

नई दिल्ली:साउथ एमसीडी के सराय काले खां स्थित वेस्ट टू वंडर पार्क में बहुत जल्द पर्यटकों को खाने-पीने और फोटो खिंचवाने की सुविधा मिलेगी. निगम इस पार्क में10 कियोस्क बनाने जा रही है. इसमें 8 कियोस्क पर खाने का सामान, 1 पर गिफ्ट आइटम तो वहीं 1 पर फोटो स्टूडियो बनेगा.

मतगणना के बाद काम शुरू हो जाएगा
निगम के हॉर्टिकल्चर विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि उक्त पार्क में शुरुआत के बाद से ही फूड कोर्ट बनाए जाने की प्लानिंग थी. आखिरकार निगम ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. पिछले दिनों यहां कियोस्क बनाए जाने को लेकर टेंडर किया गया है. बताया जा रहा है कि मतगणना के तुरंत बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा.

निगम को मिलेगा राजस्व
बता दें कि कबाड़ से बनाए गए अजूबों को देखने के लिए इस पार्क में रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते हैं. 50 रुपये के प्रवेश शुल्क के बाद यहां लोग अक्सर अंदर ही समय बिताने के लिए खाने-पीने और मनोरंजन की चीजे ढूंढते हैं.

वेस्ट टू वंडर पार्क


निगम अधिकारी के मुताबिक, पर्यटकों की ओर से भी यहां फूड कोर्ट बनाने के सुझाव आए थे. ऐसे में 5 हजार स्क्वायर फीट का एरिया यहां कियोस्क बनाने के लिए दिया गया है. खास बात है कि इन कियोस्क की मदद से न सिर्फ लोगों को पार्क में समय उत्साहवर्धक बना रहेगा, बल्कि निगम को भी राजस्व की प्राप्ति होगी.

वेस्ट टू वंडर पार्क में लोगों को मिलेंगी कई सुविधाएं

अन्य स्रोतों पर भी गौर किया जा रहा
बता दें कि साउथ एमसीडी का वेस्ट टू वंडर पार्क शुरू होने के साथ ही ये दिल्ली के प्रमुख पर्यटक स्थलों में शामिल हो गया है. इस पार्क में दुनिया के सातों अजूबों को कबाड़ की मदद से बनाया गया है.
अभी के समय में प्रवेश शुल्क और पार्किंग के जरिए निगम पार्क का मेंटेनेंस तो कर रही है, लेकिन राजस्व बढ़ाने के लिए अब अन्य स्रोतों पर भी गौर किया जा रहा है.

Last Updated : May 21, 2019, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details