नई दिल्ली: राजधानी में नगर निगम चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. इसके अंतर्गत ईटीवी भारत द्वारा दिल्ली में 'वार्ड स्कैन' किया जा रहा है और वहां के मुद्दों और समस्याओं पर बीते 5 सालों में निगम के द्वारा किए गए विकास कार्यों पर रिपोर्ट की जा रही है. इसी क्रम में आज जानिए दिल्ली के गोविंदपुरी वार्ड नंबर 176 (govindpuri ward number 176) का हाल.
दिल्ली का गोविंदपुरी वार्ड, यहां प्रसिद्ध वार्डों में से एक है. इस सीट पर बीते नगर निगम चुनाव में कांग्रेस विजयी हुई थी. इसबार भाजपा ने चंद्र प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाया है जो बीते चुनाव में यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. वे 10 सालों से यहां निगम पार्षद हैं. उन्होंने बताया कि बीते दस सालों में उन्होंने क्षेत्र में सभी तरह के विकास कार्य कराए हैं. साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी के समय भी लोगों की सेवा की. उन्होंने कहा कि इसबार भी उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलेगा.
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मनप्रीत सिंह ने कहा यहां पर किसी प्रकार के विकास कार्य नहीं हुए हैं और कैंप में रहने वाले लोगों में नशावृत्ति बढ़ी है. साथ ही गोविंदपुरी वार्ड में हर तरफ गंदगी ही दिखती है. उनके अलावा आप प्रत्याशी विजय शेरियार ने कहा कि क्षेत्र में निगम के द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं किए गए हैं. यहां पर कूड़ा और गंदगी होने के साथ स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगवाई गई हैं. इसपर जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो उनमें से एक ने बताया कि बरसात होने पर यहां जलजमाव हो जाता है जिससे आने-जाने में दिक्कत होती है. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि वह लंबे समय से झुग्गी में रहते थे लेकिन अब उन्हें सरकारी योजना के तहत फ्लैट मिल गया है जिससे वह काफी खुश हैं.