नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) पुलिस टीम ने मर्डर केस में वांटेड और इनामी बदमाश को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अशरफ गाजी उर्फ अनीश, दानिश उर्फ सलमान और अनस के रूप में हुई है. इनके पास से 2 कंट्री मेड पिस्टल, एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की जांच कर रही है.
STF टीम ने की गिरफ्तारी
डीसीपी साउथ ईस्ट आर पी मीणा ने बताया कि फायरिंग की घटनाओं को देखते हुए साउथ ईस्ट जिले की एसटीएफ पुलिस टीम के इंचार्ज मुकेश मोगा के नेतृत्व में टीम काम कर रही थी. टीम को सूचना मिली थी की आर्म्स के साथ वांटेड क्रिमनल शाहीन बाग इलाके में रह रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपीयों अशरफ, सलमान और अनस को साउथ ईस्ट जिले के अबुल फजल एनक्लेव शाहीन बाग इलाके से गिरफ्तार किया है.
एक आरोपी हाई प्रोफाइल मामलों में शामिल