दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पर छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम

दिल्ली में सोमवार को चारों तरफ कोहरा छाया हुआ है. वहीं कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम है.

delhi winter
दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है

By

Published : Dec 30, 2019, 10:05 AM IST

Updated : Dec 30, 2019, 1:47 PM IST

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी. वहीं सोमवार सुबह लोगों को ठंड के साथ कोहरा से भी दो-चार होना पड़ा. दिल्ली में आज यानी सोमवार को चारों तरफ कोहरा छाया हुआ है और विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम है. वहीं साउथ ईस्ट दिल्ली के कालकाजी, गोविंदपुरी, तुग़लकाबाद, बदरपुर, पहलादपुर सहित कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है.

राजधानी दिल्ली में कोहरा छाया हुआ है

सिर्फ धुंध ही धुंध नजर आ रही है

कोहरे ने राजधानी दिल्ली को पूरी तरह से अपनी चादर में लपेट लिया है. आज पूरी दिल्ली में जबरदस्त धुंध छाई हुई है. वहीं कोहरा इतना जबरदस्त है कि विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम है जिसकी वजह से गाड़िया चलाने लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

100 मीटर से भी कम है विजिबिलिटी

वहीं सड़कों पर सिर्फ धुएं की चादर ही नजर आ रही है और चारों ओर सिर्फ सफेद धुंआ ही धुआं दिखाई दे रहा है. कोहरे का प्रकोप इतना ज्यादा है कि सड़क पर चलने वाली गाड़ियां कुछ ही सेकेंड में आंखों के सामने से ओझल हो जा रही है और कोहरे में समावेश हो जाती है.

बढ़ गई है ठंड

आपको बता दें राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से कड़कड़ाती हुई ठंड पड़ रही है और तापमान भी 4 डिग्री से कम हो गया है, ठंड के साथ ही सोमवार सुबह दिल्लीवासियों को कोहरे से भी दो-चार होना पड़ रहा है.

Last Updated : Dec 30, 2019, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details