नई दिल्ली:दिल्ली में चुनावी सरगर्मी तेज है. राजनीतिक पार्टियां लगातार जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इस कड़ी में आम आदमी पार्टी की ओर से भी लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
विशाल ददलानी ने किया AAP की जीत का दावा आम आदमी पार्टी के लिए सिंगर विशाल ददलानी भी प्रचार कर रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने विशाल ददलानी से बातचीत की और जाना कि वो किन मुद्दों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं.
'AAP ने काम करके दिखाया'
आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे सिंगर विशाल ददलानी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 5 सालों के दौरान काम करके दिखाया है. मोहल्ला क्लीनिक के लिए काम हुआ है, मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं, स्कूल बनाया है. बिजली पानी पहले से सस्ता हुआ, फिर फ्री हुआ.
70 सीट जीतने का किया दावा
उन्होंने कहा कि हमारा दावा है कि इस बार पार्टी 70 की 70 सीटें जीतेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने 5 साल काम करके दिखाया है. 3 साल कई रुकावटें थी. उस पर हम नहीं जाएंगे, लेकिन अब रुकावटें दूर हुई हैं. अगर AAP जीतती है तो अगले 5 साल हम काम करेंगे और ऐसा काम करेंगे कि दिल्ली का नक्शा ही बदल जाएगा.