दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अभी भी हो सकता है AAP-कांग्रेस का गठबंधन! कांग्रेस दिल्ली प्रभारी का ऑडियो वायरल - pc chaco

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की उम्मीदें अभी तक बाकी हैं. अब कांग्रेस दिल्ली प्रभारी पीसी चाको का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पूछ रहे हैं कि बीजेपी को हराने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहिए या नहीं.

अभी भी हो सकता है गठबंधन! कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पूछ रहे कार्यकर्ताओं की राय

By

Published : Mar 13, 2019, 11:22 PM IST

नई दिल्ली: तमाम उठापटक के बावजूद दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की संभावना बनी हुई है. यूं तो आज अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन के प्रस्ताव के साथ यह कह दिया कि दिल्ली में वे अकेले लड़ने और जीतने में सक्षम हैं.


अब कांग्रेस के भीतर गठबंधन को लेकर रायशुमारी का दौर जारी है. गौरतलब है कि गठबंधन पर चर्चा के शुरुआती दिन से ही दिल्ली कांग्रेस इस मुद्दे पर दो धड़ों में बंटी हुई है. एक समूह अरविंद केजरीवाल की उस राय से इत्तेफाक रखता है कि केंद्र की मोदी सरकार को हटाने के लिए गठबंधन जरूरी है.

वहीं, दूसरा समूह कांग्रेस को अकेले जीतने योग्य समझता है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित दूसरे समूह से हैं. इसलिए गठबंधन को लेकर अबतक असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

अभी भी हो सकता है गठबंधन! कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पूछ रहे कार्यकर्ताओं की राय

अब इससे निजात पाने के लिए पार्टी ने संगठन के भीतर रायशुमारी शुरू की है. इसके लिए पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको का एक रिकॉर्डेड कॉल भेजकर कार्यकर्ताओं से गठबंधन को लेकर राय जानी जा रही है.

इस रिकॉर्डेड ऑडियो में पीसी चाको बोल रहे हैं- 'मैं पीसी चाको दिल्ली कांग्रेस का प्रभारी बोल रहा हूं. क्या बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस पार्टी को आम आदमी पार्टी से गठबंधन करना चाहिए? हां के लिए एक दबाइए, ना के लिए दो दबाइए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details