दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा के गांव में जलभराव से ग्रामीण परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान - Villagers upset due to water logging

ग्रेटर नोएडा के दादरी तहसील के बील अकबरपुर गांव (Beel Akbarpur Village) गांव की कई गलियों में गंदा पानी भरा हुआ है. बच्चों और महिलाओं का गलियों में निकलना मुश्किल हो गया है. गांव वालों ने पहले कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला तो गांव वालों ने अब जिलाधिकारी से शिकायत की है.

बील अकबरपुर के गांव के ग्राम प्रधान देवी सहाय
बील अकबरपुर के गांव के ग्राम प्रधान देवी सहाय

By

Published : Dec 6, 2022, 7:59 PM IST

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा :दादरी तहसील के बील अकबरपुर गांव (Beel Akbarpur Village) में पानी की निकासी न होने के कारण वहां पर रास्तों में पानी भरा है. बच्चे बुजुर्ग सहित सभी लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे लेकर कई बार ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले की शिकायत की, लेकिन शिकायत के बाद भी आज तक उसका कोई समाधान नहीं निकला. ग्राम प्रधान ने अब फिर से मामले की शिकायत पहले समाधान दिवस में की, अब जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की गई है.

कई बार की जा चुकी है शिकायत : बील अकबरपुर गांव एनएच-91 पर बसा है. वही एनएच-91 ने पानी की निकासी के लिए एक नाला बनाया था, जिससे गांव का पानी निकलता था लेकिन नाला की सफाई न होने के कारण गांव की गलियों में पानी भर गया है और बच्चे व बुजुर्ग सहित सभी लोगों को उसी पानी से होकर निकलना पड़ता है. ज्यादा पानी होने से वहां पर ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. इसी को लेकर कई बार ग्रामीण मामले की शिकायत कर चुके हैं लेकिन स्थिति जस की तस है.

नाला हुआ जाम तो बढ़ी परेशानी : बील अकबरपुर के गांव के ग्राम प्रधान देवी सहाय ने बताया कि गांव की कई गलियों में पानी भरा हुआ है. नाले की सफाई नहीं हुई है, जिसके कारण गांव के पानी का सही तरह से निकासी नहीं हो रहा है. पानी ज्यादा भरने से वहां से बच्चों और बुजुर्ग महिलाओं को पानी से होकर निकलना पड़ता है. ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों या कामकाज के लिए घर से निकलने वाली महिलाओं को ज्यादा परेशानी हो रही है, जिसे लेकर समाधान दिवस में मामले की शिकायत की गई. लेकिन समाधान दिवस में शिकायत के बाद भी कोई हल नहीं निकला है. वह अब जिलाधिकारी से मामले की शिकायत करेंगे.

बील अकबरपुर के गांव के ग्राम प्रधान देवी सहाय ने बताई तकलीफ

ये भी पढ़ें :-ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा का ऐलान, जलाभिषेक करने जा रहे हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष गिरफ्तार

जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने की शिकायत:ग्राम प्रधान सहित कई ग्रामीण मामले की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी के पास पहुंचे और उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की है. उनका कहना है कि पानी की निकासी नहीं है. एनएचआई के एनएच-91 के चौड़ीकरण के समय वहां पर गांव के पानी की निकासी के लिए नाला बनाया था.जब गांव के पास से होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे निकला तो वह नाला ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के कारण अंडरग्राउंड कर दिया गया था. उसके बाद कुछ समय तो पानी की निकासी सही तरीके से हुई लेकिन अब नाली में गंदगी जमा हो जाने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने पहले एनएचआई और उसके बाद प्रशासन से मामले की शिकायत की है लेकिन अभी भी पानी की निकासी के लिए कोई समाधान नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ियों के परिचालन पर फिर से लगी रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details