दिल्ली

delhi

Wrestlers Protest: किसानों के जंतर-मंतर पहुंचने की घोषणा के बाद बदरपुर बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी

By

Published : May 4, 2023, 2:35 PM IST

जंतर-मंतर पर बीती रात पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प को देखते हुए दिल्ली के बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. दरअसल, प्रदर्शन को देखते हुए विभिन्न किसान संगठनों ने जंतर-मंतर जाने की घोषणा की थी. इसके बाद बदरपुर बॉर्डर पर सुबह से ही पुलिस की तैनाती शुरू कर दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

पहलवानों के प्रदर्शन को देखते हुए बदरपुर बॉर्डर पर चौकसी बढ़ी

नई दिल्लीः दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली के अन्य राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. इसके साथ ही, सभी बॉर्डर पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के हरियाणा के फरीदाबाद से लगने वाली सीमा बदरपुर बॉर्डर पर गुरुवार सुबह से चौकसी बढ़ाई गई है. यहां पर दिल्ली पुलिस के साथ ही हरियाणा पुलिस के पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जो चौकसी बरत रहे हैं. हालांकि यहां पर यातायात सामान्य रूप से चल रहा है.

बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लगातार 12वें दिन पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी प्रदर्शन के दौरान बीती रात पहलवानों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की घटना सामने आई है, जिसके बाद राजनीति गर्म है. इसी को देखते हुए किसान संगठनों ने जंतर-मंतर पर जाने का ऐलान किया है, जिसके बाद दिल्ली के अन्य राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर दिल्ली पुलिस के द्वारा चौकसी बरती जा रही है. इसी कड़ी में बदरपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के द्वारा चौकसी बरती जा रही है. यहां पर हरियाणा पुलिस की भी तैनाती की गई है. हालांकि यहां पर सामान्य रूप से यातायात जारी है.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पहुंचे RLD प्रमुख जयंत चौधरी, कहा- पहलवानों से डर गई है सरकार

वहीं, दिल्ली के रजोकरी बॉर्डर पर भी पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू कर दी है. आने-जाने वाले वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग खासतौर पर की जा रही है. दिल्ली में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, यही वजह है कि पुलिस को बॉर्डर पर भारी संख्या में लगाया गया है.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: रिहा होते ही पहलवानों से मिलने पहुंची स्वाति मालीवाल, केजरीवाल बोले- खिलाड़ियों के साथ इतना गलत बर्ताव

ABOUT THE AUTHOR

...view details