नई दिल्ली/नोएडा:स्टंट करने वालों के खिलाफ लगातार नोएडा पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करने के बावजूद भी स्टंट करने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार को नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में आया, जहां ब्लैक थार से स्टंट करते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए गाड़ी नंबर के आधार पर वाहन स्वामी का पता कर 24 हजार रुपये का चालान उसके घर भेजा है.
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर 10 सेकेंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक थार सवार युवक स्टंट करते हुए दिख रहा है. थार के पीछे कई अन्य कार भी आती हुई दिखाई पड़ रही हैं. वायरल वीडियो को लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस और कमिश्नरेट पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर टैग कर स्टंट करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. वायरल वीडियो थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के डी पार्क सेक्टर-62 के पास का बताया जा रहा है. डीसीपी यातायात अनिल यादव की ओर से ट्विटर पर ट्वीट का जवाब देते हुए संबंधित यातायात निरीक्षण को वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है.