नई दिल्लीः दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जसोला इलाके में स्थित एक सोसाइटी के गेट पर तैनात गार्ड की पिटाई का मामला सामने आया है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसका फुटेज वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार सोसाइटी के गेट पर तैनात गार्ड ने आरडब्लूए के निर्देशानुसार महिला को ई-रिक्शा के साथ सोसाइटी के अंदर जाने से मना किया तो इस पर वह गुस्सा हो गई और फिर गार्ड की पिटाई कर दी. महिला ने उसके यूनिफार्म फाड़ दिए और उसके मोबाइल को तोड़ दिया.
पीड़ित गार्ड जसवीर सिंह ने बताया कि वह दिल्ली के जसोला स्थित सोसाइटी के गेट पर तैनात था. उसी दौरान 29/30 जून की दरमियानी रात आरडब्ल्यूए के निर्देशानुसार ई-रिक्शा से आ रही एक महिला को सोसाइटी के अंदर जाने से रोक दिया. इस पर महिला गुस्सा हो गई और फिर उसके साथ मारपीट करने लगी. महिला ने उसके मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और उसके यूनिफॉर्म भी फाड़ दिए. इसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई और लोगों ने बीच-बचाव किया.