नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्लीवासी घरों से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं और अपने कार्यों को कर रहे हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं अनलॉक वन के दौरान मिली रियायतों के बाद लोग घरों से निकलकर अपने काम पर लगातार जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली की लाइफलाइन माने जाने वाली रिंग रोड पर लगातार लोगों की आवाजाही देखी जा रही हैं.
रिंग रोड पर दोबारा अनलॉक में शुरू हुई गाड़ियों की आवाजाही धीरे-धीरे शुरू हुई आवाजाही
दिल्ली की रिंग रोड पर लोगों की आवाजाही देखी जा रही है. इस रोड पर बस, कार, बाइक इत्यादि गाड़ियां दौड़ती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि रिंग रोड पर आम दिनों में गाड़ियों का तांता लगा रहता है और जाम की स्थिति जगह-जगह देखी जाती है. बहरहाल, लंबे लॉकडाउन के बाद एक बार रिंग रोड पर लोगों की आवाजाही धीरे-धीरे होने लगी है.
दिशा-निर्देशों का पालन
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं कोरोना से मौत का भी आंकड़ा बढ़ रहा है. इस कोरोना संकट के दौरान जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और अपने कार्यों को कर रहे हैं.