नई दिल्ली:मार्च महीने में करोड़ों की लागत से बने मल्टीलेवल पजल पार्किंग का उद्घाटन किया गया था. उस दौरान एसडीएमसी के अधिकारी और नेताओं ने दावा किया था कि इसके शुरू होने के बाद लाजपत नगर में पार्किंग की समस्या का निदान होगा. लेकिन जैसे-जैसे बाजारों में भीड़ बढ़ रही है तो करोड़ों की लागत से बने पार्किंग की भी पोल खुल रही है. पार्किंग होने के बावजूद भी यहां जाम ही जाम है. लोगों का यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है सबसे बुरा हाल शाम के टाइम यहां पर देखा जा रहा है.
मार्केट एसोसिएशन से जुड़े योगेंद्र डावर ने बताया कि पार्किंग की बड़ी समस्या मार्केट में है. दरअसल जो पजल पार्किंग बनाई गई है वह मार्केट से दूर है जिसके कारण जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है, साथ ही उन्होंने बताया कि मार्केट के आसपास अतिक्रमण सहित अन्य कारण भी जाम के लिए जिम्मेवार है. जगह-जगह रेहड़ी पटरी यहां लगा रहता है लेकिन उसको हटाया नहीं जाता है उनका कहना था कि इसके लिए नगर निगम जिम्मेवार है, साथ में उनका कहना था कि यहां पर पास में ही एसडीएमसी के अस्पताल की सरकारी जमीन है. जहां पर पार्किंग बनाया जा सकता है लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं.
ये भी पढ़ें:युवती की सनसनीखेज हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, तस्वीरें देख कांप जाएगी रूह