नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों की ओर से आज वीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है. छात्रों की मांग पर कुलपति छात्रों से मिलने के लिए आईं और छात्रों के सवाल को सुना और उसके जवाब दिए. लेकिन ये बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंची.
जामिया विवाद: VC के साथ छात्रों की बातचीत असफल, पुलिस के खिलाफ FIR की मांग - जामिया वीसी नजमा अख्तर
जामिया के छात्र वीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों से वीसी मिलने भी आईं. साथ ही छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए. लेकिन छात्रों और वीसी की मुलाकात का कोई नतीजा नहीं निकला. मीटिंग के बाद भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है.
वीसी ऑफिस के बाहर छात्रों का प्रदर्शन
छात्रों और कुलपति के बीच की बातचीत बेनतीजा रही. जिसके बाद कुलपति वापस चली गई और छात्र लगातार कुलपति ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं.
वीसी ने दिए छात्रों के सवालों के जवाब
छात्रों के बीच पहुंची कुलपति ने छात्रों के सवालों को सुना और उनके सवालों के जवाब दिए. साथ ही छात्रों की मांग पर उन्होंने परीक्षा को कैंसिल करने की भी बात कही. लगातार छात्र कुलपति ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे और पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं.