नई दिल्ली:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कल दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर सीएम रावत की हालत स्थिर है. दरअसल, सीएम रावत कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. वह उत्तराखंड के सरकारी दून अस्पताल में भर्ती थे.
उत्तराखंड के सीएम एम्स अस्पताल में भर्ती ये भी पढ़ें:-नया कोरोना स्ट्रेन : गृह मंत्रालय ने नए दिशानिर्देश जारी किए, कहा- सतर्कता जरूरी
फिजिशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री जी का स्वास्थ्य सामान्य है, पर उनके फेफड़ों में हल्का संक्रमण है.” जिसके चलते सीएम को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक सीएम रावत के हालात अभी स्थिर है और सीएम रावत के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए मेडिकल एचओडी नवित बी के साथ ही 5 डॉक्टरों की टीम को लगाया गया है.
कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी
18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत के कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद वे आइसोलेट हो गए थे. रावत के अलावा उनकी पत्नी और पुत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.