दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर को संगत-पंगत संस्था ने किया सम्मानित

संगत-पंगत संसथा की तरफ से यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर को सम्मानित किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सफलता के लिए ईमानदारी से मेहनत करनी चाहिए. किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए, कड़ी मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी.

delhi news
यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर

By

Published : Jun 22, 2023, 2:25 PM IST

यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर

नई दिल्ली: यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर को लगातार अलग-अलग संस्थाओं के तरफ से सम्मानित किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार देर शाम को दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर पहुंची थी. इस दौरान उनके परिवार के लोग भी उनके साथ रहे. इस दौरान उनको सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम "संगत- पंगत" कायस्थों का सामाजिक अभियान की ओर से ओखला स्थित एसआईएस के कॉर्पोरेट ऑफिस में आयोजित किया गया था. इससे पहले इस संस्था के द्वारा पिछले 9 जून को दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब में सिविल सेवा सर्विस एग्जाम 2023 में सफल हुए कुल 8 अभ्यर्थियों का सम्मान किया गया था.

समारोह का उद्घाटन संगत-पंगत के संस्थापक व पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने किया. उन्होंने बताया कि सिविल सर्विस में सफल होकर अपने समाज का नाम रोशन कर रहे सभी होनहार बच्चों का सम्मान होना चाहिए. हम संगत-पंगत के तहत समाज के हर तबके की मदद कर रहे हैं. अब तक हमने लगभग 10 करोड़ रुपये से लोगों की पढाई, इलाज, शादी, खेल इत्यादि में मदद की है. इसलिए सभी कायस्थ समाज एकजुट होकर आस-पास के लोगों की मदद करनी चाहिए.

संगत-पंगत की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सभी गणमान्य अतिथियों ने देश सेवा के लिए इशिता किशोर और उनके परिवार को भविष्य की ढ़ेरों शुभकामनायें दी. इशिता किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे सबसे ज्यादा प्रेरणा अपने नाना से मिली. जब मेरा 2 बार प्रीलिम्स नहीं निकल पाया तो मेरे नाना ने कहा कि इतनी जल्दी हिम्मत मत हरो और तीसरी बार में मुझे प्रथम स्थान मिला.

इशिता किशोर ने कहा कि जब सम्मान मिलता है तो बहुत अच्छा लगता है, लेकिन साथ में यह भी एहसास होता है कि यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. जिसको मैं हमेशा निभाऊंगी. उन्होंने कहा कि हमें कोई भी कैडर मिले हम देश के किसी भी हिस्से में तैनात होकर देश की और जनता की सेवा करना चाहते हैं. हम मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. अभी उत्तर प्रदेश में रहते हैं. तैयारी करने वाले छात्रों के लिए उन्होंने कहा कि उनको ईमानदारी से मेहनत करनी चाहिए. किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए, कड़ी मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी.

ये भी पढ़ें :UPSC Topper Exclusive: दो बार प्री नहीं निकाल पाई, पेरेंट्स ने दिया सहारा तो बन गई टॉपर, पढ़ें इशिता की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details