नई दिल्ली: यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर को लगातार अलग-अलग संस्थाओं के तरफ से सम्मानित किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार देर शाम को दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर पहुंची थी. इस दौरान उनके परिवार के लोग भी उनके साथ रहे. इस दौरान उनको सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम "संगत- पंगत" कायस्थों का सामाजिक अभियान की ओर से ओखला स्थित एसआईएस के कॉर्पोरेट ऑफिस में आयोजित किया गया था. इससे पहले इस संस्था के द्वारा पिछले 9 जून को दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब में सिविल सेवा सर्विस एग्जाम 2023 में सफल हुए कुल 8 अभ्यर्थियों का सम्मान किया गया था.
समारोह का उद्घाटन संगत-पंगत के संस्थापक व पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने किया. उन्होंने बताया कि सिविल सर्विस में सफल होकर अपने समाज का नाम रोशन कर रहे सभी होनहार बच्चों का सम्मान होना चाहिए. हम संगत-पंगत के तहत समाज के हर तबके की मदद कर रहे हैं. अब तक हमने लगभग 10 करोड़ रुपये से लोगों की पढाई, इलाज, शादी, खेल इत्यादि में मदद की है. इसलिए सभी कायस्थ समाज एकजुट होकर आस-पास के लोगों की मदद करनी चाहिए.