नई दिल्ली:बदरपुर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा बीजेपी के समर्थन में आयोजित की गई थी. यहां से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी है. इस दौरान क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ की सभा से पहले घंटों पहले से ही बीजेपी समर्थक की भीड़ सभा के पास उपस्थित होने लगी थी.
बदरपुर: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने की जनसभा, समर्थकों ने लगाए नारे - delhi congress
बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में आज योगी आदित्यनाथ की सभा हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. योगी आदित्यनाथ की सभा में बीजेपी समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. बीजेपी समर्थक सीएम योगी की एक झलक पाने के लिए घंटों से खड़े नजर आए.
![बदरपुर: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने की जनसभा, समर्थकों ने लगाए नारे UP CM Yogi Adityanath in Delhi Election](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5934752-thumbnail-3x2-badarpur.jpg)
बदरपुर में यूपी सीएम ने की जनसभा
बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में आज योगी आदित्यनाथ की सभा हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. योगी आदित्यनाथ की सभा से पहले इंतजार में बीजेपी समर्थक काफी पहले खड़े हुए थे. साथ ही इस दौरान जय श्रीराम के नारे लगाए गए.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए
सभा में बीजेपी समर्थक यूपी सीएम की एक झलक देखने के लिए इंतजार में खड़े नजर आए. साथ ही इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए. चारों तरफ लोग काफी खुश नजर आ रहे थे. बीजेपी समर्थकों का ये कहना था कि इस बार सिर्फ कमल खिलेगा और दिल्ली में 70 में से 60 सीटें बीजेपी जीतेगी.