नई दिल्ली: गुरुवार से शुरू हुए दिल्ली में बेमौसम बरसात का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. शुक्रवार दोपहर के समय हुई बेमौसम बरसात से दिल्ली के कई इलाकों में लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. वहीं रिंग रोड, आश्रम चौक पर दोनों तरफ करीब 2 किलोमीटर लंबा बारिश के चलते जाम लग गया.
बेमौसम बरसात से दिल्ली के कई इलाकों में लंबा जाम दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के चलते जाम
बता दें कि गुरुवार शाम से ही दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं शुक्रवार को भी आसमान में काले बादल छाए रहे और शाम होते ही तेज बारिश शुरू हो गई जिसके कारण आश्रम चौक पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. वहीं बारिश की वजह से रिंग रोड पर लगभग 2-3 किलोमीटर तक लंबा जाम रिंग रोड के आश्रम, लाजपत नगर, महारानी बाग और डीएनडी के पास देखा गया. ट्रैफिक जाम की वजह से गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई.
अभी भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश की वजह दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है.