नई दिल्लीःकेंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा के द्वारा अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में 'विकास तीर्थ यात्रा' नाम से भी कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से हुई. इसी क्रम में, बदरपुर में एनटीपीसी के द्वारा बनाए जा रहे इको पार्क में बीजेपी के कई दिग्गज नेता जुटे, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हुए.
इस दौरान लोगों के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन देश को विकसित बनाने का है और उसी विजन के तहत दक्षिणी दिल्ली में भी कई विकास के कार्य किए गए हैं. बदरपुर में एनटीपीसी के द्वारा एक बड़ा पार्क बनाया जा रहा है, जिसके द्वारा क्षेत्र के लोगों को कई तरह के लाभ होंगे. इससे रोजगार उत्पन्न होगा. साथ ही प्रदूषण से भी लोगों को राहत मिलेगी. इससे वातावरण भी साफ-सुथरा रहेगा.
डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि हम 'विकास तीर्थ यात्रा' कर रहे हैं. 59 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड हाईवे से न केवल बदरपुर के लोगों को राहत मिलेगी बल्कि पूरी दिल्ली को इसका लाभ मिलेगा. इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं दिखाती हैं कि देश किस गति से विकास कर रहा है.