दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

9 Years of Modi Govt: बदरपुर में 'विकास तीर्थ यात्रा' में शामिल हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर, सरकार के कामों को गिनाया - केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से विकास तीर्थ यात्रा की शुरुआत की. यह यात्रा उन सभी जगहों पर पहुंचेगी, जहां-जहां मोदी सरकार के दौरान विकास कार्य हुए. इस दौरान विदेश मंत्री ने मोदी सरकार के कार्यों को भी गिनाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 17, 2023, 12:23 PM IST

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर

नई दिल्लीःकेंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा के द्वारा अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में 'विकास तीर्थ यात्रा' नाम से भी कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से हुई. इसी क्रम में, बदरपुर में एनटीपीसी के द्वारा बनाए जा रहे इको पार्क में बीजेपी के कई दिग्गज नेता जुटे, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हुए.

इस दौरान लोगों के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन देश को विकसित बनाने का है और उसी विजन के तहत दक्षिणी दिल्ली में भी कई विकास के कार्य किए गए हैं. बदरपुर में एनटीपीसी के द्वारा एक बड़ा पार्क बनाया जा रहा है, जिसके द्वारा क्षेत्र के लोगों को कई तरह के लाभ होंगे. इससे रोजगार उत्पन्न होगा. साथ ही प्रदूषण से भी लोगों को राहत मिलेगी. इससे वातावरण भी साफ-सुथरा रहेगा.

डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि हम 'विकास तीर्थ यात्रा' कर रहे हैं. 59 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड हाईवे से न केवल बदरपुर के लोगों को राहत मिलेगी बल्कि पूरी दिल्ली को इसका लाभ मिलेगा. इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं दिखाती हैं कि देश किस गति से विकास कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोगों से की बात, मोदी सरकार के 9 साल के कामों को गिनाया

यह यात्रा बदरपुर से शुरू होकर दक्षिणी दिल्ली में उन सभी जगहों पर जाएगी, जहां बीते 9 साल में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा विकास कार्य किए गए हैं. एनटीपीसी ईको पार्क से शुरू हुई विकास तीर्थ यात्रा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर जाएगी. इसके बाद यह यात्रा बदरपुर में बनाए गए अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान पर भी जाएगी. इसके बाद गोविंदपुरी में बनाए गए झुग्गीवासियों के लिए उन फ्लैट पर भी पहुंचेगी. इस दौरान मोदी सरकार के कामकाज को लोगों के बीच रखा जाएगा.

ये भी पढे़ंः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गिनाई मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details