दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने गोविंदपुरी के कोविड-19 सेंटर का किया दौरा - दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी

दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी और दक्षिण पूर्वी जिले की डीएम हरलीन कौर के साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी गोविंदपुरी में बने कोविड-19 सेंटर का दौरा करने पहुंचे.

g kishan reddy
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी

By

Published : Jul 1, 2020, 6:29 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने आज दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी में बने कोविड-19 सेंटर का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी और दक्षिण पूर्वी जिले की डीएम हरलीन कौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कोविड-19 सेंटर पर दिए जा रहे सुविधाओं का जायजा लिया.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कोविड सेंटर का किया दौरा
इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने एक बयान दिया था, जिसकी वजह से दिल्ली वालों में डर की स्थिति थी. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने अमित शाह को निर्देश दिया था कि दिल्ली के लोगों की जितनी मदद हो सके, उतनी मदद केंद्र सरकार करें. उसके बाद केंद्र सरकार दिल्ली प्रशासन के साथ मिलकर कई कदम उठा रहा है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी कोविड सेंटर की जांच करते

कोरिया से मंगाया गया है रैपिड एंटीजन डिटेक्टर

इसी कड़ी में रैपिड एंटीजन डिटेक्टर टेस्ट जो कि कोरिया से मंगाया गया है. उसके द्वारा टेस्ट किया जा रहा है दिल्ली में 169 सेंटर खोले गए हैं. जहां पर यह टेस्ट किए जा रहे हैं और टारगेट है कि 20 लाख लोगों का टेस्ट किया जाए. अभी तक डेढ़ लाख लोगों का टेस्ट किया गया है, जो टेस्ट किए गए हैं. उनमें से 10 हजार के करीब लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल यह कार्य दिल्ली भर में चल रहा है. इसके अलावे भी कई कदम केंद्रीय सरकार के द्वारा उठाए जा रहे हैं.


गोविंदपुरी में भी सेंटर बनाया गया सेंटर

आपको बता दें राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय दिल्ली में कई कदम उठा रहा है और दिल्ली में कई जगह कोरोना टेस्ट सेंटर खोले गए हैं. जहां पर लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. ऐसे ही गोविंदपुरी में भी सेंटर बनाया गया है. उसी का दौरा करने के लिए गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी पहुंचे हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details