दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Union Budget 2023: नोएडा के व्यापारियों की बजट की सराहना, कहा- बजट में हमारे मन की बात - बजट ने नोएडा के व्यापारियों में खुशी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023-24 पेश किया. बजट में उन्होंने गरीबों से लेकर किसानों तक का ध्यान रखा. मध्यम से लेकर व्यापारी वर्ग तक सभी को खुश करने की कोशिश की. बजट को लेकर नोएडा के व्यापारी भी खासे उत्साहित हैं. उन्होंने बजट को स्वागत योग्य बताया है.

Union Budget 2023
Union Budget 2023

By

Published : Feb 1, 2023, 5:56 PM IST

बजट का नोएडा के व्यापारियों ने किया स्वागत.

नई दिल्ली/नोएडा:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश कर दिया है. नोएडा के उद्योगपतियों का कहना है कि अब तक देश में जो भी बजट पेश हुए, उसमें सबसे अच्छा बजट इस बार का है. इस बजट का हम लोग पूरी तरह से स्वागत करते हैं. देश के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री दोनों को इस बेहतरीन बजट पेश के लिए धन्यवाद देना चाहेंगे.

व्यापारियों ने कहा कि इनकम टैक्स में जो रिबेट मिली है, उससे हर किसी को फायदा मिलेगा. खासतौर से यह बजट व्यापारियों के लिए बहुत ही अच्छा है. वहीं अन्य व्यापारियों का कहना है कि अगर पैसा बचेगा तभी पैसा खर्च होगा, पहले वह बिजनेस में लगेगा. उसके बाद वह फैमिली पर खर्च होगा, उसके बाद वह यूथ इलेक्ट्रिकल्स वाहन खरीदने के लिए सोचेगा. बहुत अच्छा बजट है. अब देखना होगा कि आगे सरकार कितना लाभ लोगों को दे पाती है.

व्यापारियों का कहना कि उद्यमियों के हिसाब से जो भी हमने मांगा था, हमें उससे ज्यादा सरकार ने दिया है. यह बजट हमारे मनमाफिक पेश किया है. इस बजट को देखकर कहा जा सकता है कि गवर्नमेंट ने बहुत अच्छा काम किया है. हर किसी के लिए यह बहुत फायदेमंद है और यह एक सुनहरा और बेहतरीन बजट भी कहा जा सकता है, जिसमें व्यापारियों के साथ ही यूथ और किसान के साथ ही हर वर्ग के लोगों के लाभ को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है. सरकार की इस बजट में पेश की गई रणनीति देश को और आगे ले जाने का काम करेगी और देश के हर वर्ग की आमदनी में जरूर बढ़ोतरी होगी.

बजट को लेकर अन्य लोगों का कहना है कि सरकार ने इस बजट में सबसे बेहतरीन लाभ उन्हें देने का काम किया है, जिनकी इनकम पांच से सात लाख तक है, जो काफी सराहनीय है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यह बजट किसी एक वर्ग के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए है. इस बजट को एक अमृत काल के रूप में स्वीकार करने की जरूरत है. छोटे-छोटे घरों में उद्योग चलाने वालों के लिए काफी लाभदायक यह बजट साबित होगा.

ये भी पढ़ें: Budget 2023 : आयकर में धमाकेदार छूट समेत ये हैं अमृतकाल बजट के 10 बडे़ ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details