नई दिल्ली:अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) गोवा की पहली वर्षगांठ पर ‘डाक टिकट’ दिल्ली में बुधवार को जारी किया. इस कार्यक्रम में आयुष राज्य मंत्री डॉ. मुंजपरा महेंद्रभाई और आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा मौजूद रहे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान दिल्ली (एआईआईए, दिल्ली) और एवाईसीएल (एंड्रयू यूल एंड कंपनी) के बीच चाय की विभिन्न किस्मों और मानव स्वास्थ्य पर इसके लाभों पर अनुसंधान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गया.
इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, "चाय के लाभों को आगे बढ़ाने में आयुर्वेद और योग के शोध से भारत में चाय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा, "हम पीएम मोदी के मार्गदर्शन में 2047 तक शीर्ष तीन देशों में शामिल होने का लक्ष्य बना रहे हैं और जल्द हम एक आत्मनिर्भर देश बन जाएंगे. भारत को एक विकसित देश बनने का हमारा प्रयास निरंतर जारी है. हम सर्वोत्तम चिकित्सा पद्धतियों के साथ सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए दृढ़ संकल्प हैं. बेहतर और समग्र स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को विकसित करने के लिए एआईआईए जैसी संस्थाएँ लगातार परिश्रम कर रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस डाक टिकट के माध्यम से एआईआईए ने विश्व स्तर एक चकित्सीय धरोहर को भविष्य के लिए संग्रहित किया है."
राज्य मंत्री मुंजपरा महेंद्र भाई ने कहा, "एआईआईए गोवा ने सफलतापूर्वक अपना एक वर्ष पूरा किया है और विश्व स्तर पर आयुर्वेद के क्षेत्र में अपना नाम कमाया है. चाय से संबंधित एमओयू पर हस्ताक्षर, विभिन्न प्रकार की चाय के आयुर्वेदिक लाभों के प्रति हमारी समझ को आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ा प्रयास सिद्ध होगा.