नई दिल्लीः दिल्ली के बदरपुर इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो युवक रविवार रात को एक हादसे का शिकार हो गए और एक नहर में जा गिरे. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर फायर गोताखोर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, लेकिन युवकों का पता नहीं चला. वहीं, सोमवार सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो लगातार जारी है. अभी तक दोनों युवकों का पता नहीं चल पाया है. डूबे हुए दोनों युवक चचेरे भाई हैं.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के बदरपुर इलाके के मोलरबंद विस्तार इलाके में नहर में स्थानीय दो युवकों के डूबने के बाद लोग एकत्रित हो गए और वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा है. लोगों ने बताया कि बीती रात दोनों युवक यहां से गुजर रहे थे. उसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल रोड ब्रेकर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और दोनों युवक उछलकर नहर में जा गिरे. तब से लगातरा उनको ढूंढने का कार्य जारी है, लेकिन अभी तक वो नहीं मिले हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को रात में इस मामले की सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया कि दो लड़के नहर में डूबे हैं. मौके पर बदरपुर थाना पुलिस की टीम पहुंची. साथ ही फायर ब्रिगेड, डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम और एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची. रविवार को जब पुलिस की टीम पहुंची तो उसे दिल्ली के नंबर की एक बाइक मिली, जो एक्सीडेंट की हालत में थी. नहर में डूबे बाइक सवार दोनों युवकों की पहचान राहुल और हेमेंद्र सिंह के रूप में हुई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि दो युवकों के डूबने की सूचना के बाद तुरंत मौके पर क्राइम टीम, फायर ब्रिगेड और डिजास्टर मैनेजमेंट, एंबुलेंस की टीम को बुलाया गया. डीसीपी ने बताया कि नहर में डूबे दोनों युवकों की तलाशी के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मौके पर फायर की गाड़ियां और गोताखोरों की टीम लगी हुई है, लेकिन अभी तक उनके बारे में पता नहीं चल पाया है.