नई दिल्ली:साउथ ईस्ट जिले के दो अलग-अलग थानों की पुलिस टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से 200 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. बदरपुर थाने और ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध शराब बरामद की.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि जिले के बदरपुर और ओखला औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. बदरपुर थाने की पुलिस टीम ने मीना नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी से 100 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. आरोपी महिला ने बताया कि वो फरीदाबाद से अनजान व्यक्ति से शराब खरीद कर ला कर दिल्ली में ऊंची कीमत पर बेचती है.