नई दिल्ली/नोएडा:मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दादरी पुलिस ने दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. गांजा तस्करों के कब्जे से 210 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है, इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने तस्करों के कब्जे से एक आइस कंटेनर व एक स्विफ्ट गाड़ी बरामद की है. दादरी पुलिस ने यह गांजा पल्ला रोड पर बने शहजाद के कबाडे़ के गोदाम से बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें:15 किलो गांजे के साथ ड्रग पेडलर गिरफ्तार, Anti Narcotics Cell Delhi ने दबोचा
दादरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पल्ला रोड पर बने कबाड़ के गोदाम से 210 किलो अवैध गांजा बरामद किया. दोनों गांजा तस्करों की पहचान चिटहेरा निवासी दीपक और नई आबादी निवासी शहजाद उर्फ सोनू के रूप में हुई है. दोनों बाहर से गांजा लाकर गोदाम में रखते थे. उसके बाद आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे. पुलिस ने शहजाद के कबाड़ के गोदाम से गांजा बरामद कर किया है.