नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र स्थित आगरा नहर में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई है. जिसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस, बोट क्लब के कर्मचारी और दक्षिण पूर्वी जिला आपदा प्रबंधन प्रधिकरण की बचाव टीम ने घंटो की मशक्कत कर दोनों बहनों बाहर निकाला. जिसके बाद दोनों बहनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आगरा नहर में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, बोतल निकालते वक्त हुआ हादसा - delhi news
साउथ ईस्ट दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र स्थित आगरा नहर में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस, बोट क्लब के कर्मचारी और आपदा प्रबंधन प्रधिकरण की टीम ने घंटो की मशक्कत कर दोनों बहनों बाहर निकाला.
बोतल निकालते वक्त गई जान
एडीशनल डीसीपी साउथ ईस्ट कुमार ज्ञानेश कुमार ज्ञानेश ने बताया कि घटना के वक्त दोनों बहनें कैनाल में बहने वाले प्लास्टिक की बोतल लेने के लिए गई थीं. तभी उनका पैर फिसल गया और दोनों नहर में डूब गईं. इसी दौरान पास खड़े 10 साल के भाई सत्यम ने देखा कि उसकी दोनों बहने नहर में डूब गई हैं, उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर-शराबा सुनकर लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद बचाव दल मौके पर पहुंचे और दोनों बहनों को बाहर निकाला गया. मृतक बहनों की पहचान 15 साल की अंजली और आठ साल की नंदनी के रूप में हुई हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है.