नई दिल्ली/नोएडा:थाना बीटा 2 पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड सहित दो इनामी चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों चोरों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित है. इनके पास से पुलिस ने 2 अवैध तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए है. इस गैंग के सदस्य बड़े ही शातिर तरीके से पहले बंद मकानों की रेकी करते थे और उसके बाद रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में एक गैंग रात में बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. जिसको लेकर कई मामले सामने आए थे और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. थाना बीटा -2 पुलिस ने सेक्टर अल्फा वन कमर्शियल बेल्ट से डोमिनोज की तरफ सड़क के नारे से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. इन दोनों चोरों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित था और गैंगस्टर एक्ट में दोनों फरार चल रहे थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा -2 पुलिस ने शुक्रवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. जिनमें गैंग लीडर अनुज कुमार और सदस्य अनूप कुमार को गिरफ्तार किया है. यह दोनों जिला फर्रुखाबाद के रहने वाले थे और वर्तमान में सूरजपुर थाना क्षेत्र के गांव बेगमपुर में किराए के मकान में रह रहे थे. दोनों शातिर चोरों के पास से पुलिस ने एक-एक अवैध तमंचा वह दो-दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.