दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: बंद घरों में रेकी कर चोरी करने वाले गैंग का मास्टरमाइंड सहित दो इनामी चोर गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में थाना बीटा 2 पुलिस ने दो इनामी चोरों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों बंद घरों की रेकी कर उसमें चोरी करते थे. इन दोनों चोरों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित था.

Etv BharatD
Etv BharatD

By

Published : Mar 3, 2023, 11:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:थाना बीटा 2 पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड सहित दो इनामी चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों चोरों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित है. इनके पास से पुलिस ने 2 अवैध तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए है. इस गैंग के सदस्य बड़े ही शातिर तरीके से पहले बंद मकानों की रेकी करते थे और उसके बाद रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में एक गैंग रात में बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. जिसको लेकर कई मामले सामने आए थे और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. थाना बीटा -2 पुलिस ने सेक्टर अल्फा वन कमर्शियल बेल्ट से डोमिनोज की तरफ सड़क के नारे से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. इन दोनों चोरों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित था और गैंगस्टर एक्ट में दोनों फरार चल रहे थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा -2 पुलिस ने शुक्रवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. जिनमें गैंग लीडर अनुज कुमार और सदस्य अनूप कुमार को गिरफ्तार किया है. यह दोनों जिला फर्रुखाबाद के रहने वाले थे और वर्तमान में सूरजपुर थाना क्षेत्र के गांव बेगमपुर में किराए के मकान में रह रहे थे. दोनों शातिर चोरों के पास से पुलिस ने एक-एक अवैध तमंचा वह दो-दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें:नोएडाः पॉलिसी को कैंसिल कराकर ब्याज सहित पैसा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार

एडीसीपी ने बताया कि अनुज व अनूप शातिर किस्म के चोर हैं, जिनका एक गिरोह है. जिसमें अनुज गैंग का लीडर और अनूप व साजिद गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. यह शातिर चोर पहले बंद घरों कि रेकी करते उसके बाद चोरी करते हैं. इस गैंग के खिलाफ करीब आधा दर्जन चोरी के मामले दर्ज हैं. गैंग पर नकेल कसने के लिए वर्ष 2022 में गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन यह शातिर गिरोह के सदस्य फरार चल रहे थे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा ने दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

इसे भी पढ़ें:नोएडा: गोली लगने से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details