नई दिल्ली: दिल्ली के मंदिर मार्ग थाना क्षेत्र इलाके में स्थित सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की बिल्डिंग में काम कर रहे दो मजदूरों की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई. इसकी जानकारी पीसीआर कॉल के माध्यम से मंदिर मार्ग पुलिस को दी गई. इसमें कॉलर श्याम सिंह ने बताया कि दो मजदूर तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है और जबकि दूसरे को अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
पूछताछ में पता चला कि बिल्डिंग सपा नेता अनुराग भदौरिया की पत्नी अनुपमा सरोज सिंह की है, जो समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता हैं. इस बिल्डिंग को उन्होंने एक प्राइवेट कंपनी को दे रखा था. जांच में सामने आया कि तीसरी मंजिल को उन्होंने किराए पर रखा था, जहां खिड़की के छज्जे की मरम्मत का कार्य चल रहा था. यहां से दो मजदूर नीचे गिर गए, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरे मजदूर को अस्पताल ले जाया गया था. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान एटा जिला निवासी बनवारी लाल और अलीगढ़ निवासी भरत सिंह के रूप में हुई है. उन्हें आरएमएल और एलएचएमसी अस्पताल में ले जाया था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
बिजली का खंभा गिरने से युवक घायलः वहीं एक अन्य मामले में बिजली का खंभा गिरने से दो छज्जे गिर गए, जिसमें एक 23 वर्षीय युवक घायल हो गया. घटना दिल्ली की पश्चिमी करावल नगर गली नंबर 4 में घटी. इसके बाद घायल युवक को जीटीबी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर है. लोगों ने बताया कि बिजली विभाग से बिजली का खंभा झुका हुआ होने की कही गई थी, लेकिन उन्होंने इसपर ध्यान नहीं दिया.