दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Gun in Birthday Party: बर्थ डे पार्टी में तमंचा लहराकर किया डांस, दो दोस्त गिरफ्तार - DCP Rajesh Dev

दिल्ली से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें युवक तमंचा लहराकर नाचते हुए नजर आए. इसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक के ऊपर आपराधिक मामला भी दर्ज है.

Two friends arrested for dancing with guns
Two friends arrested for dancing with guns

By

Published : Jul 2, 2023, 8:01 PM IST

राजेश देव डीसीपी साउथ ईस्ट

नई दिल्ली:राजधानी से आए दिन ही हथियार लहराने आदि के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो दिल्ली से वायरल हुआ, जिसमें दो युवक तमंचे के साथ डांस करते हुए नजर आए. वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. डीसीपी राजेश देव ने बताया कि यह वीडियो 30 जून का है. इस मामले की जांच के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम लगाई गई थी.

पुलिस टीम ने जब वीडियो की जांच की तो पता चला कि दोनों लड़के बदरपुर के गौतमपुरी के रहने वाले हैं. इनमें से एक की पहचान विशाल उर्फ मित्तल के रूप में की गई. इसके बाद स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर दिनेश मोरल की देखरेख में सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार, आकाश तोमर, फूल सिंह, सहायक सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल लखन, राजेंद्र प्रसाद, राजेंद्र कुमार की टीम ने छानबीन करते हुए विशाल और उसके साथी प्रशांत को गिरफ्तार किया. उस वक्त वे दोनों मथुरा रोड पर किसी वारदात को अंजाम देने आए थे.

यह भी पढ़ें-Watch Video, एक बाइक पर सात सवारियों संग बनाई रील, कटा 16 हजार का चालान

पुलिस ने बाताया कि आरोपियों के पास से एक कंट्री मेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पूछताछ में उन्होंने बताया कि 30 जून को प्रशांत का जन्मदिन था और उसी पार्टी में डांस के दौरान हथियार के साथ एक वीडियो बनाया गया था., जो बाद में वायरल हो गया. मामला बदरपुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर लिया गया है. यह भी सामने आया है कि विशाल पहले भी सरिता विहार के एक आपराधिक मामले में शामिल रह चुका है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबादः भाई-बहन को रोककर दबंग ने की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details