नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी और MCD स्कूल में टीचिंग लर्निंग दृष्टिकोण को सुधारने के लिए आज 13 अक्टूबर को मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया. इस मेगा पीटीएम में दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी कालकाजी स्थित वीर सावरकर सर्वोदय कन्या विद्यालय पहुंची. उनके साथ नगर निगम की डिप्टी मेयर शैली ओबेरॉय भी मौजूद थी. इस दौरान उन्होंने स्कूल के टीचर और छात्रों से बातचीच की उनकी समस्याओं को जाना. वहीं प्रश्नोतरी के माध्यम से अभिभावकों से एक फीडबैक लिया गया.
मेगा पीटीएम में शामिल हुई शिक्षा मंत्री आतिशी, इस बार एमसीडी के स्कूलों में 2 दिनों का होगा मेगा PTM
Education Minister Atishi joins Mega PTM: राजधानी दिल्ली के सरकारी और MCD स्कूल में आज 13 अक्टूबर को मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया. इस दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी कालकाजी स्थित वीर सावरकर सर्वोदय कन्या विद्यालय पहुंची और स्कूल के टीचर और छात्रों से बातचीच की
Published : Oct 13, 2023, 11:07 AM IST
गौरतलब है कि, शिक्षा निदेशालय ने अभिभावकों से इस पीटीएम में शामिल होने की अपील की थी. जिससे वे अपने बच्चों की पढ़ाई के विषय में जानने के साथ-साथ स्कूल की बेहतरी के लिए भी सुझाव दें. राजधानी के सरकारी और MCD स्कूल में 13 और 14 अक्टूबर को एक साथ मेगा पीटीएम आयोजित की जा रही है. इस बार लगातार दो दिनों तक मेगा पीटीएम आयोजित कि जा रही है, जिससे अभिभावक अपनी सुविधानुसार इन दो दिनों में से किसी एक दिन शामिल हो सकते हैं. दोनों दिन दो शिफ्ट में यह मेगा पीटीएम आयोजित किया जा रहा है.
दो शिफ्ट में हो रही पीटीएम मीटिंग
पीटीएम का आयोजन दोनों दिन दो पालियों में किया जा रहा है. सुबह की पाली वाले स्कूलों में सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और शाम की पाली में दो बजे से शाम छह बजे तक इसका आयोजन किया जा रहा है. अभिभावक अपनी सहूलियत के अनुसार, दो दिन में से किसी एक भी दिन इसमें शामिल हो सकते हैं. शिक्षा निदेशालय का मानना है कि इससे ज्यादा अभिभावक इसमें शामिल हो सकेंगे. इस दौरान वह अपने बच्चों की अर्ध वार्षिक परीक्षा की प्रगति रिपोर्ट को जान सकेंगे.