नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं में शामिल दो बदमाशों की पुलिस के साथ आज सुबह (सोमवार) को मुठभेड़ हो गई. चेन लूट की घटनाओं से क्षेत्र को छलनी करने वाले दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूट की 4 चेन बरामद किया गया है. ये बदमाश बाइक पर सवार होकर क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देते थे.बदमाशों के कब्जे से लूट की 4 चेन, तमंचा, कारतूस और घटना में इस्तेमाल की जाने वाली अपाचे बाइक बरामद की है. घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एडिशनल डीसीपी का बयान:ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत काफी दिनों से चेन लूट की घटनाएं बढ़ रही थी. बाइक सवार बदमाश हथियारों के बल पर महिलाओं से चेन लूट कर फरार हो जाते थे. शिकायतों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और इन शातिर बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही थी. सोमवार की सुबह जब पुलिस डी मार्ट के पास चैकिंग कर रही थी तभी अपाचे बाइक पर संदिग्ध बदमाश आते हुए दिखाई दिए. जिनसे पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से 72 मामले दर्ज हैं:घायल बदमाशों की पहचान अलीगढ़ के मोहल्ला चौराहा घास मंड़ी निवासी शाहबाज उर्फ पोली और दिल्ली के आनंद विहार थाना निवासी राहुल उर्फ बंटी के रूप में हुई है. दोनों शातिर अपराधी हैं जो महिलाओं से अवैध हथियार के बल पर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. दोनों बदमाशों पर गौतम बुद्ध नगर में 72 आपराधिक मामले दर्ज हैं.