नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडामें एटीएम मशीन में प्लेट लगाकर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर आरोपियों को ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह आरोपी एटीएम के द्वारा धोखाधड़ी कर लोगों के रुपए उड़ा लेते थे. कई बार शिकायतें आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और दोनों आरोपियों को एटीएम से धोखाधड़ी करते हुए शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र में हबीबपुर गांव में एक्सिस बैंक के एटीएम से लगातार शिकायतें आ रही थी जिसमें ग्राहकों के द्वारा जब एटीएम से रुपये निकाले जाते थे तो उनके खाते से रुपये कट जाते थे और रकम एटीएम मशीन से बाहर नहीं आती थी. इसके बाद वह यह सोचकर कि एटीएम मशीन में कोई दिक्कत है लोग वहां से चले जाते थे लेकिन बाद में उनके खाते से पैसे निकालने का मैसेज आता था तो उन्हें धोखाधड़ी का पता चलता था.जिसके बाद उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की.कई शिकायत आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी.
ये भी पढ़ें :नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 400 करोड़ के जीएसटी स्कैम से जुड़े 4 आरोपी गिरफ्तार
ईकोटेक 3 थाना प्रभारी ने बताया कि लोकल इंटेलीजेंस की सहायता से एटीएम मशीन में प्लेट लगाकर मशीन से छेड़छाड़ करने वाले दो शातिर आरोपियों को हबीबपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र के ग्राम डेरीन निवासी ब्रह्मदत्त और रजत कुमार के रूप में हुई है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के द्वारा एटीएम मशीन में प्लेट लगाकर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर एटीएम से रुपए निकालने की कोशिश की जा रही थी. वहां पर मौजूद सफाई कर्मचारी के द्वारा जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो आरोपियों ने सफाई कर्मचारी के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह एटीएम मशीन से निकासी वाले स्थान पर प्लेट चिपकाकर एटीएम के पास खड़े हो जाते थे. जब ग्राहक एटीएम से रुपए निकलता तो ग्राहक के खाते से रुपए कट जाते हैं किंतु मशीन पर प्लेट लगे होने के कारण रुपए एटीएम मशीन से बाहर नहीं आते थे वह रुपए प्लेट के अंदर आकर रुक जाते थे. ग्राहक के जाने के बाद दोनों आरोपी एटीएम मशीन के पास जाते थे और प्लेट हटाकर वहां से रुपए लेकर फरार हो जाते थे.
ये भी पढ़ें :नोएडा: बिरयानी खा रहे युवक की कार का शीशा तोड़कर आभूषण और लैपटॉप चुराया