नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में दीवारगिरने से दो मासूम बच्चे की मौत हो गई है. जबकि एक बच्ची की घायल होने की सूचना है. मामला कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के खड्डा कॉलोनी इलाके का है. बताया जा रहा कि शुक्रवार शाम को अचानक जर्जर दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है.
दिल्ली में अचानक दीवार गिरने से दो मासूम बच्चे की मौत, 1 बच्ची घायल - दिल्ली में अचानक दीवार गिरने से दो बच्चे की मौत
Delhi Wall Collapse: दिल्ली में जर्जर दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई है. जबकि एक बच्ची घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की सघनता से जांच की जा रही है.
Published : Nov 24, 2023, 10:58 PM IST
जानकारी के अनुसार, खड्डा कॉलोनी इलाके में जहां एक प्लॉट पर पहले से दीवार मौजूद था. उसमें गड्ढा खोदने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान पहले से मौजूद दीवार भर भरा कर गिर गई. उस दौरान गली में खेल रहे बच्चे उसकी चपेट में आ गए. आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी गई. मौके पर पहुंची फायर टीम ने तीन बच्चों को रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया. मृतक की पहचान 8 वर्षीय ईशान और 5 वर्षीय हमजा के रूप में हुई हैय जबकि 6 वर्षीय रोशनी इस हादसे में घायल हुई है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक बच्चे के घर पर मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
- ये भी पढ़ें:Factory Wall Collapse: गाजियाबाद में एक फैक्ट्री की दीवार ढही, मलबे में दबकर बुजुर्ग महिला घायल
पुलिस का मामले पर बयान:पुलिस ने बताया कि घायल की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है है. वहीं दोनों बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौके पर शांति और कानून व्यवस्था सामान्य है. पूरे मामले की सघनता से जांच की जा रही है.