नई दिल्ली:कालिंदी कॉलेज थाने की पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक चोर है, जबकि दूसरा चोरी का मोबाइल खरीदने वाला है. वहीं चोर का भांजा राहुल फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी का एक मोबाइल गिरफ्तार कर लिया है.
तीन युवकों ने की थी लूटपाट
पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि तीन अक्टूबर को योगेश कुमार नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि दोपहर तीन बजे वह अपने कार्यालय जाने के लिए निकले थे. इस दौरान इको पार्क आगरा कैनाल के पास तीन युवकों ने उनसे उनका मोबाइल लूट लिया. घटना की गंभीरता को देख्रते हुए पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी और स्कैच बनवाकर आरोपियों की पहचान की कोशिश की, लेकिन कोई परिणाम नहीं आया.