नई दिल्ली:दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले के एएटीएस की टीम ने एक आटो लिफ्टर और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की चार कारें और दो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बरामद की गयी है. पुलिस ने इस गिरफ्तारी से वाहन चाेरी के पांच मामले सुलझाने का दावा किया है. पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने गुरुवार को बताया कि एएटीएस की टीम को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति चोरी की एक कार में मथुरा रोड से नोएडा जाने वाले हैं.
टीम ने सीएनजी पंप के पास सरिता विहार में ट्रैप लगाया. कुछ देर बाद कालिंदी कुंज की ओर से काले रंग की क्रेटा कार आती दिखाई दी. टीम ने कार रुकवाकर पूछताछ की तो आरोपित कार के दस्तावेज नहीं दिखा सके. जिपनेट पर जांच से पता चला कि कार दिल्ली के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से चोरी की पाई गईं. आरोपितों की पहचान यूपी के मेरठ निवासी मुस्तकीम (28) और तमिलनाडु निवासी गिलान के रूप में हुई है.