नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम ने सब्जी बेचने वाले के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को शिकायतकर्ता की मदद से पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल सरकार और प्रवीण के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से लूटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ हैं
मोबाइल चोरी का वारदात को दिया अंजाम
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर थी, तभी दो लोगों के पीछे एक व्यक्ति चोर-चोर करते हुए भाग रहा था. जिसके बाद पेट्रोलिंग स्टाफ ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ लिया. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह सब्जी बेचने का काम करता हैं और वह ओखला सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर कालिंदी कुंज में ऑटो का इंतजार कर रहे था.
तभी दो लड़के आए और उनका मोबाइल लूट कर फरार होने लगे. जिसके बाद शिकायतकर्ता उनका पीछा करने लगे वहीं पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल और प्रवीण के रूप में हुई है. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद हादसा: संजय सिंह ने पूछा- लेंटर में योगी सरकार के तंत्र ने कितनी दलाली खाई?
जरूरतों को पूरा करने के लिए की चोरी
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उनके पास अपने जीवन यापन के लिए कोई काम नहीं था, इसीलिए वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए और जल्द पैसा कमाने के लिए अपराधिक वारदातों को अंजाम देना शुरू किए थे. गिरफ्तार आरोपी राहुल सरकार मदनपुर खादर इलाके का रहने वाला है वही प्रवीण रोशन नगर इस्माइलपुर फरीदाबाद का रहने वाला है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.