नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: फर्जी कंपनी बनाकर जीएसटी क्लेम करने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साइबर पुलिस और सूरजपुर पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में बदमाशों को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.
दरअसल, मैनपुरी की रहने वाली महिला सर्वेश कुमारी ने साइबर सेल गौतम बुद्ध नगर में शिकायत दर्ज की थी. उन्होंने बताया था कि वह एक प्राइवेट कंपनी में हेल्पर की नौकरी करती हैं. उनका नोएडा के सेक्टर 62 स्थित एक्सिस बैंक में खाता है, जो सीज हो गया है. खाता सीज होने की जानकारी के बाद वह बैंक पहुंची. बैंककर्मियों ने उन्हें बताया कि आपके खाते में करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया है. इसलिए उच्च एजेंसियों के द्वारा आपके खाते को सील कर दिया गया है.
महिला की शिकायत पर सूरजपुर थाने में मामला दर्ज किया गया. साइबर क्राइम हेल्पलाइन और सूरजपुर पुलिस ने इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू की. पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि कुछ लोगों के द्वारा फर्जी तरीके से लोगों की आईडी सहित अन्य कागजातों का इस्तेमाल कर फर्जी कंपनियां बनाई गई थीं. साथ ही फर्जी बैंक खाता खोला गया था. उसमें करोड़ों का लेनदेन किया गया है.
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए नोएडा के सेक्टर 62 से बुलंदशहर निवासी पंकज और गौतम बुध नगर के जारचा निवासी दीपक को गिरफ्तार किया है. यह लोग स्क्रैप और विभिन्न कंपनियों के बिल काट कर जीएसटी क्लेम करते थे. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला के खाते से छह करोड़ का लेनदेन किया गया. यह लोग जीएसटी में हेराफेरी करके सरकार को चूना लगा रहे थे.